हमें अपने और दूसरों की जिंदगी की कीमत समझनी होगी ।कोई हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।और हम किसी के लिए कैसे जीते है । हर रिश्ता कैसे हमारे जीवन में अपना एक महत्व रखता है ।कोरोना की वजह से बहुत से लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। ऐसी बीमारी जिसमें अस्पताल में भी हम हमारे अपनों के साथ नहीं रुक सकते ।हाहाकार मचा था ।जो हमेशा हमारे साथ रहते हैं।जिनके इर्द गिर्द हमारी दुनिया है वह अब हमें नहीं दिखेंगे ।जब हम सुरक्षित रहेंगे तभी तो दूसरों की मदद कर सकेंगे।लॉकडाउन में थोड़ी सी छूट क्या मिली ।सब अच्छा होते हैं हम भूल जाते हैं। कि कोरोना की वजह से ऐसी परिस्थिति सामने आई थी। कि चाहते हुए भी हम दूसरों की मदद नहीं कर पा रहे थे ।ऐसी परिस्थिति फिर से हमारे सामने ना आए और इसकी वजह से हम किसी अपनों से दूर ना हो इसके लिए हमें हर परिस्थिति को समझ कर चलना होगा ।जो भी निर्देश बताए हुए हैं उनका हमें पालन करना है। ताकि हम खुद तो सुरक्षित रहें इसके साथ हम हमारा परिवार हमारा मोहल्ला हमारे देश को भी सूरत सुरक्षित कर सके ।आने वाले दिनों में बहुत से त्यौहार है हमें त्योहार मनाने है लेकिन सावधानियों के साथ ।हमारी जिंदगी से जो चले गए हैं जो हमें छोड़ कर चले गए हैं इस कोरोना की वजह से उनकी जगह हमारे जीवन में कोई नहीं ले सकता ।बहुत से लोग रास्ते पर घूमते वक्त मास्क नहीं लगाते ।बहुत सी जगह पर भीड़ इकट्ठा होते हुए दिखती है ।हमारा कर्तव्य है कि हम हर पल सचेत रहे ।हमारी और हमारे अपनों की जिंदगी अनमोल है इसकी हिफाजत करें ।यह सिर्फ हमारे हाथ मैं है ।
📝रचना प्रणाली
☎️98816 52197
No comments:
Post a Comment