Tuesday, 14 February 2023

Mahashivratri Special

नमस्कार,
आप सभी को आनेवाली महाशिवरात्रि की बहुत शुभकामनाएं l इस साल की महाशिवरात्री शनिवार को दिनांक 18 फेब्रुवारी 203 माघ मास मे कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को शुरु होती है l मध्यरात्री मे चतुदशी तिथी होगी l महाशिवरात्री उपवास करना है, तो संपूर्ण दिन उपवास कर सकते l महाशिवरात्री की रात्री मे प्रत्येक प्रहर को शिव पूजन का महत्व रहता है l प्रहर नुसार मंत्र जप निम्न प्रकार से है l शिव दुग्धजलाभिषेक करे l  बिल्व पत्र के मध्य पत्ते पर चंदन तिलक मध्यमा अंगुली से लगाए, बाए पत्ते पर तर्जनी से हल्दी तिलक, और दाएं पत्ते पर कुमकुम तिलक लगाए l ऐसे १०८ बिल्व पत्र शिवपिंडी पर शिवमंत्र से अर्पित करे l इस दिन शिव लीलामृत ११ अध्याय या संपूर्ण अध्याय पठन कर सकते है l श्रद्धा पूर्वक समर्पित पवित्र मन से आपके समयानुसार आप जप कर सकते है l
प्रहर समय।                  मंत्र जप
6.19 pm-9.27 pm - श्री शिवाय नम:
9.27 pm-12.35 - श्री शंकराय नम:
12.35 am-3.32 - श्री महेश्वराय नम:
3.32 am-6.00 am - श्री रूद्राय नम:

महानिषित काल ,- 12.10 am-01.00 am
महामृत्युंजय मंत्र

संकल्प : शिवकृपा, दिर्घायु प्राप्ती एवं सकल रोग दोष शांती प्रीत्यर्थ 

आपका शुभचिंतक,
डॉ. सुहास रोकड़े 

Download Our Free App

Ustad jhakir husen life journey

Ustad Zakir Hussain, born on March 9, 1951, in Mumbai, India, was a renowned tabla virtuoso and composer. He was the eldest son ...