Tuesday, 14 February 2023

Mahashivratri Special

नमस्कार,
आप सभी को आनेवाली महाशिवरात्रि की बहुत शुभकामनाएं l इस साल की महाशिवरात्री शनिवार को दिनांक 18 फेब्रुवारी 203 माघ मास मे कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को शुरु होती है l मध्यरात्री मे चतुदशी तिथी होगी l महाशिवरात्री उपवास करना है, तो संपूर्ण दिन उपवास कर सकते l महाशिवरात्री की रात्री मे प्रत्येक प्रहर को शिव पूजन का महत्व रहता है l प्रहर नुसार मंत्र जप निम्न प्रकार से है l शिव दुग्धजलाभिषेक करे l  बिल्व पत्र के मध्य पत्ते पर चंदन तिलक मध्यमा अंगुली से लगाए, बाए पत्ते पर तर्जनी से हल्दी तिलक, और दाएं पत्ते पर कुमकुम तिलक लगाए l ऐसे १०८ बिल्व पत्र शिवपिंडी पर शिवमंत्र से अर्पित करे l इस दिन शिव लीलामृत ११ अध्याय या संपूर्ण अध्याय पठन कर सकते है l श्रद्धा पूर्वक समर्पित पवित्र मन से आपके समयानुसार आप जप कर सकते है l
प्रहर समय।                  मंत्र जप
6.19 pm-9.27 pm - श्री शिवाय नम:
9.27 pm-12.35 - श्री शंकराय नम:
12.35 am-3.32 - श्री महेश्वराय नम:
3.32 am-6.00 am - श्री रूद्राय नम:

महानिषित काल ,- 12.10 am-01.00 am
महामृत्युंजय मंत्र

संकल्प : शिवकृपा, दिर्घायु प्राप्ती एवं सकल रोग दोष शांती प्रीत्यर्थ 

आपका शुभचिंतक,
डॉ. सुहास रोकड़े 

No comments:

Post a Comment

Download Our Free App

Ustad jhakir husen life journey

Ustad Zakir Hussain, born on March 9, 1951, in Mumbai, India, was a renowned tabla virtuoso and composer. He was the eldest son ...