Wednesday, 4 April 2018

पीपल को न काटने के पीछे क्या है मान्यता ?




र्मशास्त्रों में कुछ पेड़ो के काटने की साफ मनाही है | ऐसे वृक्षों में पीपल का स्थान सबसे ऊपर है | माना जाता है की पीपल को विष्णु का वरदान मिला है की जो कोई शनिवार को पीपल की पूजा
करेगा , उस पर लक्ष्मी की क्रिपा रहेगी |इसके उलट ,पीपल को काटने वाले के घर की सुख-समृद्धि नष्ट होनेकी आशंका रहती है | इससे लोग पीपल को काटनेसे बचते है | पीपल ज्यादा ऑक्सिजन छोड़ पर्यावरण को लाभ पहुचता है | इस महत्ता को ध्यान में रखकर भी शास्त्रों में मनाई है | ऐसी मान्यता है की पीपल की पूजा से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है |अगर कोई पीपल के वृक्ष को नुकसान पहुचाता है , तो उसे शनि देव का कोप झेलना पड़ता है | शास्त्रों में तो यहाँ तक कहा गया है की अगर कोई पीपल को कटते हुए देखता भी है, तो उसे शनि दोष लगता है|

WCM FREE DEMO : https://youtu.be/_LDMDCgye9k

No comments:

Post a Comment

Download Our Free App

Rudrashtak : रुद्राष्टक

रुद्राष्टक  नमामीशमीशान-निर्वाणरूपम्, विभु व्यापकं ब्रह्मवेद-स्वरूपम् । अजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहम्, चिदाकाशमाकशवासं भजे हम् ।१। निराका...