Friday, 6 October 2023

कैसे पाएं शराब से छुटकारा ?

कैसे पायें शराब से छुटकारा?

शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए सबसे जरूरी दृढ़ संकल्प है। जबतक आप इसे लेकर दृढ़ संकल्पित नहीं होंगे, आप शराब नहीं छोड़ सकते हैं। आपके दृढ़ संकल्प के बाद कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से आप शराब छोड़ सकते हैं।

शराब से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

तुलसी


तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है। ये कई बीमारियों के इलाज में कारगर है। शराब के आदी हो चुके लोग तुलसी की कोमल पत्तियों को रोजाना सुबह-सुबह चबाएं। इससे शरीर और मन के अंदर की गंदगी साफ होंगी, जिससे आप धीरे-धीरे शराब दूर होने लगेंगे।

करेला:


करेले को भी कई बीमारियों के इलाज में रामबाण माना गया है। शराब की लत को छुड़ाने के लिए करेले के पत्तों का रस निकाल कर, दो चम्मच छाछ में मिलाकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट पिने से शराब छोड़ने में मदद मिलती है। करेले का जूस शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल देता है, जिससे शराब पीने की इच्छा कम होने लगती है।

शहद और अदरक

शहद और अदरक को भी शराब की लत छुड़ाने में कारगर माना गया है। इसके लिए सबसे पहले अदरक का रस निकाल कर रखे लें, अब जब भी शराब पीने की इच्छा करे, एक चम्मच शहद में अदरक की 2 से 3 बूंदें मिलाकर सेवन करें। इससे शराब पीने की इच्छा तुरंत मर जायेगी। धीरे-धीरे ये उपाय शराबी को शराब से दूर कर देता है।

अजवाइन

अजवाइन भी शराब छुड़ाने के लिए कारगर उपायों में से एक है। इस उपाय को करने से पहले 150 ग्राम अजवाइन को दो लीटर पानी में अच्छे से उबाल लें। इस तब तक उबालें, जब तक पानी की मात्रा आधी ना रह जाये। इसके बाद पानी को ठंडा होने पर छानकर रस को कांच की बोतल में रख लें। इसके बाद प्रतिदिन इस रस को दिन में दो बार आधा-आधा गिलास पानी को पिएं।

ये तो कुछ घरेलू उपाय हैं, जिन्हें कर आप आसानी से शराब छोड़ सकते हैं, लेकिन आपको पहले भी बता चुके हैं कि जब तक आप खुद शराब नहीं छोड़ना चाहेंगे, आप शराब नहीं छोड़ सकते हैं। हां, अगर आपने शराब छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्प ले लिया है तो आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, जैसे- खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करें, एकांत में बिल्कुल न रहें, ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ समय बिताएं। ये छोटी-छोटी चीजें आपको शराब छोड़ने में मदद करेगी।

Tuesday, 14 February 2023

Mahashivratri Special

नमस्कार,
आप सभी को आनेवाली महाशिवरात्रि की बहुत शुभकामनाएं l इस साल की महाशिवरात्री शनिवार को दिनांक 18 फेब्रुवारी 203 माघ मास मे कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को शुरु होती है l मध्यरात्री मे चतुदशी तिथी होगी l महाशिवरात्री उपवास करना है, तो संपूर्ण दिन उपवास कर सकते l महाशिवरात्री की रात्री मे प्रत्येक प्रहर को शिव पूजन का महत्व रहता है l प्रहर नुसार मंत्र जप निम्न प्रकार से है l शिव दुग्धजलाभिषेक करे l  बिल्व पत्र के मध्य पत्ते पर चंदन तिलक मध्यमा अंगुली से लगाए, बाए पत्ते पर तर्जनी से हल्दी तिलक, और दाएं पत्ते पर कुमकुम तिलक लगाए l ऐसे १०८ बिल्व पत्र शिवपिंडी पर शिवमंत्र से अर्पित करे l इस दिन शिव लीलामृत ११ अध्याय या संपूर्ण अध्याय पठन कर सकते है l श्रद्धा पूर्वक समर्पित पवित्र मन से आपके समयानुसार आप जप कर सकते है l
प्रहर समय।                  मंत्र जप
6.19 pm-9.27 pm - श्री शिवाय नम:
9.27 pm-12.35 - श्री शंकराय नम:
12.35 am-3.32 - श्री महेश्वराय नम:
3.32 am-6.00 am - श्री रूद्राय नम:

महानिषित काल ,- 12.10 am-01.00 am
महामृत्युंजय मंत्र

संकल्प : शिवकृपा, दिर्घायु प्राप्ती एवं सकल रोग दोष शांती प्रीत्यर्थ 

आपका शुभचिंतक,
डॉ. सुहास रोकड़े